फ़ॉलोअर

बुधवार, 1 अगस्त 2012

Raksha Bandhan रक्षा बंधन








भाई - बहन का रिश्ता
खट्टा- मीठा , प्यारा -प्यारा
कभी लड़ते, तो कभी झगड़ते ..
एक - दूजे की चीजे भी छुपा देते है..
मम्मी - पापा की नाराजगी से बचने के लिए..
एक दूजे पर इल्जाम भी लगा देते है..
पर जब बारी आती है साथ देने की
तो हमेशा भाई को साथ पाती हूँ
मेरे जीवन के हर छोटे - बड़े
अहं फैसले में भाई ने साथ निभाया है..
हर कदम पर कुछ नया करने की आदत है मुझे..
रुकते नहीं कदम मेरे
पर मेरे कदमों की गति को
भाई ने ही तो बढ़ाया  है...
मेरी हर अमूर्त कल्पना को
भाई ने ही मूर्त बनाया है..
जीती थी कल्पनाओं की दुनिया में
उसे भाई ने ही तो हकीकत बनाया है..
कुछ शर्ते ,, कुछ पाबंदी भी रहती है उसकी
पर इनमे झलकता है उसका प्यार
मेरी फिक्र जो करता है वो..
कच्ची डोर का पक्का रिश्ता
है भाई - बहन का रिश्ता
खट्टा- मीठा , प्यारा -प्यारा

*****************************************************************
*****************************************************************
जब भी आपके मम्मी - पापा या भाई - बहन आप पर कुछ पाबंदी थोड़ी रोक- टोक करे तो ऐसा मत सोचिये की वो आपकी आजादी में खलल डाल रहे है.. ये आपके लिए प्यार है उनका. आपकी फिक्र करते है वो...मै तो ऐसा ही सोचती हूँ ..मेरी नजर से सोचिये... बहुत स्पेशल फील करेंगे आप...
*******************************************************************
***********************************************************

मेरे सभी ब्लॉगर भाइयों को रक्षा बंधन पर्व पर ढ़ेरो शुभकमनाये

************************************************************
2-8-2012

35 टिप्‍पणियां:

  1. भाई बहन का प्यार राखी धागों का त्यौहार .
    आपको शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. रीना आपको भी रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं...
    सच में भाई से प्यारा दोस्त दुनिया में कोई नहीं....

    सस्नेह.

    जवाब देंहटाएं
  3. मेरी हर अमूर्त कल्पना को
    भाई ने ही मूर्त बनाया है..

    वाह... आपको भी रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं....

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर भाव संजोये हैं...हार्दिक शुभकामनायें ..

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई बहन के रिश्ते को आपने क्या ही खूब शब्दों की माला में पिरोया है.
    और आखिर में आपकी सोच ,जो की खुद ही स्पेशल है.वैरी नाईस.और ख़ास कर रक्षा बंधन मुबारक.



    मोहब्बत नामा
    मास्टर्स टेक टिप्स

    जवाब देंहटाएं
  6. उत्कृष्ट प्रस्तुति गुरूवार के चर्चा मंच पर ।।

    जवाब देंहटाएं
  7. आपको भी रीना रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं...नटखट प्यारी सी प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  8. भावमय करती प्रस्‍तुति ...
    इस स्‍नेहिल पर्व की आपको भी अनंत शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर प्रस्तुति…………रक्षाबंधन की शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  10. भाई बहन के रिश्ते को बहुत खुबसूरत शब्दों में गढ़ा है अपने....

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत प्यारी रचना...रक्षाबंधन की शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  12. प्यारी सी रचना, भाई-बहन के प्यार को संजोये हुए ..
    रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत प्यारी रचना...
    कदम कदम पर भीई के साथ की जरूरत पड़ती है !!

    न स्वार्थ का लेप
    न इच्छाओं का अवलंबन
    है चट्टान सा मजबूत
    भाई-बहन का बंधन

    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं
  14. बेहतरीन प्रस्तुति ...रक्षाबंधन की शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  15. भाई बहन के रिश्तों की लाजबाब प्रस्तुति,,,रीना जी बधाई ,,,

    रक्षाबँधन की हार्दिक शुभकामनाए,,,
    RECENT POST ...: रक्षा का बंधन,,,,

    जवाब देंहटाएं
  16. सुन्दर प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई
    रक्षाबंधन की शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  17. मेरा और मेरे भई का रिश्ता भी एइसा ही खट्टा-मीठा प्यारा-प्यारा है.... आपको और आपके भाई दोनों को रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई !!!

    जवाब देंहटाएं
  18. सुंदर !
    रक्षा बंधन पर्व पर ढ़ेरो शुभकामनाये!!

    जवाब देंहटाएं
  19. भाई बहन के रिश्ते को शब्द देती अच्छी प्रस्तुति ...

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत सुंदर शब्दों में भाई और बहन के रिश्ते की गहराई को व्यक्त किया है. ये है ही इतना गहरा और अंतर से जुड़े रहने वाला रिश्ता.

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    श्रावणी पर्व और रक्षाबन्धन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत सुन्दर काव्यमय प्रस्तुति भाई बहन के अमित प्यार कीमेरी फिक्र जो करता है वो..
    कच्ची डोर का पक्का रिश्ता
    है भाई - बहन का रिश्ता स्‍नेह का तिलक लगाकर
    दुआओं के अक्षत डाल
    बहना ने कच्‍चे धागे से बांधा
    रिश्‍तों के इस मजबूत बंधन को
    वीर की कलाई पर , मेरी राखी का मतलब है प्यार भईया, .सखी सहेली सब जुड़ आईं
    हिल मिल खूब मल्हारें "गाईं". .इस पर्व पर बहिन, भाई के अन्दर पिता का निस्स्वार्थ छाता, और भैया, माँ को ढूंढता है कहतें हैं जो भाई अपनी बहन से बहुत रागात्मक सम्बन्ध बनाए रहतें हैं उनके साथ स्नेहिल बने रहतें हैं उन्हें हार्ट अटेक नहीं पड़ता ,दिल की बीमारियों से बचाता है माँ के जाने के बाद बहन का प्यार .रक्षा बंधन मुबारक -झूमें ये सावन सुहाना ,भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ,शायद वो सावन भी आये ,जो पहले सा रंग न लाये, बहन पराये देश बसी हो ,अगर वो तुम तक पहुँच न पाए ,झूमें ये सावन सुहाना ...इस गीत की मिसरी बचपन में ले जाती है .छोटी बहन का यह गीत आज भी उतना ही मीठा लगता है जितना "चंदा मामा दूर के ,पुए पकाए बूर के ,आप खाएं प्याली में ,मुन्ने को दें ,प्याली में ..

    जवाब देंहटाएं
  23. स्नेह सिक्त सुंदर रचना. पंक्तियों की प्रस्तुति भी आकर्षक. रक्षा बंधन पर्व की बधाई..............

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत सुंदर शब्दों में भाई और बहन के रिश्ते लिखा है,
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  25. भाई प्रेम और स्नेह में डूबी सुन्दर पंक्तियाँ ...
    रक्षा बंधन की बहुत बहुत बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  26. न स्वार्थ का लेप
    न इच्छाओं का अवलंबन
    है चट्टान सा मजबूत
    भाई-बहन का बंधन

    रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें !!

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...