फ़ॉलोअर

सोमवार, 12 मार्च 2012

Ek Ahsan Kar Do एक अहसान कर दो



जब अकेली थी तो तुमने साथ दिया
जब उदास हुई तो तुमने हसाया....
जब उलझती दुनिया के सवालो में
तुम्हारे जवाब में खुद को निर्दोष पाया.....
मन के अंतर्द्वन्द्व की राहों में जब भी भटकती 
तुम्हारी ही बातो ने मुझे राह दिखाया....
जब कभी लडखडाती मुझे संभालते वो हाथ 
तुम्हारे ही तो थे.......
जब चाहा खुद को हवा में उछाल देना,
पानी में बहा देना,
माटी में मिला देना...
मुझे रोकते -टोकते वो बाहों के घेरे बनाये 
तुम ही तो खड़े थे...
जब कभी  "नहीं " को सोचती 
तो उसे "हाँ " करने की जद्दोजहद में तुम ही तो थे ...
खता हो गई जो तुम्हारी  कृपा दृष्टी को प्यार समझ बैठी 
ध्यान नहीं रखा और रिश्तो में मिलावट कर बैठी ......
पाकर खोना अब यह मुमकीन नहीं 
दूर होना अब यह मुमकीन नहीं 
तुम्हारा साथ, वो मीठा अहसास 
इनके बिना जीना अब ये मुमकीन नहीं ....
आसान नहीं तुम्हारे बिन जीना .
एक अहसान कर दो तुम साथ हो यही कह भर दो ........


40 टिप्‍पणियां:

  1. प्यार कभी दूर नहीं जाता...........
    शिद्दत से पुकारो...

    सुन्दर भाव....

    जवाब देंहटाएं
  2. दूर होना अब यह मुमकीन नहीं
    तुम्हारा साथ, वो मीठा अहसास
    .. ....कई रंगों को समेटे एक खूबसूरत भाव दर्शाती बढ़िया कविता...बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. तुम्हारा साथ, वो मीठा अहसास
    इनके बिना जीना अब ये मुमकीन नहीं ....
    आसान नहीं तुम्हारे बिन जीना .
    एक अहसान कर दो तुम साथ हो यही कह भर दो ........

    बहुत बढ़िया प्रस्तुति,भावपूर्ण सार्थक सुंदर रचना,...
    रीना जी,आपने तो पोस्ट में आना ही छोड़ दिया,
    जबकि मै आपका नियमित पाठक हूँ,...

    RESENT POST...काव्यान्जलि ...: बसंती रंग छा गया,...

    जवाब देंहटाएं
  4. तेरे हर लम्हे को अपने वजूद से चिपकाये
    मैं कतरा-कतरा जी रहा हूँ
    कुछ कहने की बात पर, कहें तो क्या
    मैं हरदम तुझमे बिखर रहा हूँ....

    आपने यकीनन बहुत सुन्दर भाव के साथ लिखा है...

    जवाब देंहटाएं
  5. तो उसे "हाँ " करने की जद्दोजहद में तुम ही तो थे ...
    खता हो गई जो तुम्हारी कृपा दृष्टी को प्यार समझ बैठी
    ध्यान नहीं रखा और रिश्तो में मिलावट कर बैठी ......

    wah reena ji bahut hi sundar rachana ...badhai

    जवाब देंहटाएं
  6. प्यार बदलता नहीं , उसके रूप बदलते हैं , किसी भी रूप में प्रेम तो है !
    सुन्दर भाव !

    जवाब देंहटाएं
  7. कोमल अहसास को परिभाषित करने में सफल रचना बहुत सुन्दर |

    जवाब देंहटाएं
  8. अपनों का अहसास ...जीवन में एक खुशगवार झोंके का महसूस
    होना होता है ...
    शुभकामनाएँ!

    जवाब देंहटाएं
  9. जब हर मुकाम पे उनका साथ है तो इस हाँ की क्या जरूरत है की उनका साथ है ... वो तो बिन्बोले ही है ...
    गहरा अपने पन का एहसास लिए ..

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ।

    जवाब देंहटाएं
  11. पाकर खोना अब यह मुमकीन नहीं
    दूर होना अब यह मुमकीन नहीं
    तुम्हारा साथ, वो मीठा अहसास
    इनके बिना जीना अब ये मुमकीन नहीं ....

    khoobsoorat lines..nice written reena ji..keep it up

    जवाब देंहटाएं
  12. प्यार के कई रूप होते है. ये हम पर निर्भर करता है कि हम उसे किस अर्थ में स्वीकार करते है.

    खूबसूरत रचना.

    जवाब देंहटाएं
  13. एक अहसान कर दो तुम साथ हो यही कह भर दो ........
    सुन्दर प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  14. pYar pYar Pyar.......

    Kya baat hai , ,,,,,,reena jiiiii

    wahhhhhhhhhh

    जवाब देंहटाएं
  15. पाकर खोना अब यह मुमकीन नहीं
    दूर होना अब यह मुमकीन नहीं
    तुम्हारा साथ, वो मीठा अहसास
    इनके बिना जीना अब ये मुमकीन नहीं ....

    सुंदर समर्पण भाव.
    कौन किस पर एहसान करता है
    ये सवाल - परेशान करता है.

    जवाब देंहटाएं
  16. एक सकारात्मक सोच लिए सुन्दर कविता

    जवाब देंहटाएं
  17. खुबसूरत भाव..सुन्दर प्रस्तुति..

    जवाब देंहटाएं
  18. बहुत खूब ...
    शुभकामनायें आपको !

    जवाब देंहटाएं
  19. आसान नहीं तुम्हारे बिन जीना .
    एक अहसान कर दो तुम साथ हो यही कह भर दो .
    कभी - कभी इस तरह के शब्दों से ही जीने का आधार मिल जाता है। बहुत डूबकर लिखा है आपने। बधाई!

    जवाब देंहटाएं




  20. आसान नहीं तुम्हारे बिन जीना
    एक अहसान कर दो
    तुम साथ हो यही कह भर दो ........

    बहुत भावपूर्ण लिखा आपने !
    आदरणीया रीना जी !

    मेरा मन कहता है… किसी का किसी के साथ यह जुड़ाव कृपा दृष्टि नहीं , बल्कि प्यार के कारण ही होता है … … …

    हार्दिक मंगलकामनाओं सहित…

    जवाब देंहटाएं
  21. खुबसूरत ज़ज्बात... सुन्दर कविता

    जवाब देंहटाएं
  22. अद्भुत रचना है...बधाई स्वीकारें

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  23. प्यार में उठी सहज कामना को सुन्दर शब्द दिया है ..

    जवाब देंहटाएं

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...